Hindi Tech Blog

Hot लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Hot लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

29 मई 2018

फेसबुक के 3 नये फीचर्स

फेसबुक
नमस्कार मित्रों , एक लम्बे अंतराल बाद पोस्ट लिख रहा हूँ, आपको जरुर पसंद आएगा आज का आलेखतो चलते हैं आज के आलेख की और
फेसबुक ने हाल ही में तीन फीचर्स पेश कियें हैं जिनकी सहायता से यूजर्स को बहुत फायदा होने वाला है नये फीचर्स के अनुसार आप अपने विडिओ और फोटो बाद में देखने के लिए सेव कर सकते हैंवॉइस पोस्ट भी कर सकते हैं, इसकी कमी बहुत खल रही थी, मैंने कुछ दिनों पहले फेसबूक पर इस तरह का स्टेट्स भी लिखा थाये सभी नये फीचर्स सबसे पहले हम भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे। 

ये हैं नये 3 फीचर्स -:

1. वॉइस पोस्ट :- यूजर्स स्टोरी के साथ वोईस नोट पोस्ट कर पाएंगे साथ ही मोबाईल में सेव्ड इमेज जोड़ पाएंगे, और ये वोईस पोस्ट न्यूज फीड में भी शेयर कर पाएंगे

 2. स्टोरी आर्काइव :- यूजर्स स्टोरी बाद में देखने या शेयर करने के लिए सेव कर सकेंगे साथ ही सेव नहीं करने का विकल्प भी होगा

 3. फेसबुक क्लाउड :- फोन में स्टोरेज की समस्या को ध्यान में रखते हुए फेसबुक फोटोज और विडिओ सेव करने के लिए यह फीचर लाया गया है।  इसकी सहायता से फेसबुक कैमरे से ली गयी फोटो और विडिओ को फेसबुक क्लाउड में सेव करके बाद में इस्तेमाल कर सकते हैं। 
 
अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और 
फेसबुक पर ताजा अपडेट पाने के लिए ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज  लाइक करें.. धन्यवाद।

27 फ़रवरी 2014

गूगल ही सब कुछ नहीं

मित्रों सबसे पहले तो सभी को महाशिवरात्री पर्व कि हार्दिक शुभकामनाएं। अब बढते है आज के लेख कि तरफ,  क्या आप इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करने के लिए सिर्फ गूगल  कि मदद लेते हैं? हो सकता है कि आप याहू या बिंग पर भी सर्च करते हों। पर इनके अलावा भी कई ऐसे सर्च इंजन है, जो खास तरह कि सर्च करते हैं और इंटरनेट पर आपके काम को आसान बना सकते हैं। 

ऐसे ही कुछ सर्च इंजन में आपको बता रहा हूँ जो निम्न है -:

सोशल सर्च के लिए
scour.com

अब आप स्कोर डॉट कॉम कि सहायता से सर्च के साथ सोशल नेटवर्किंग का कॉम्बीनेशन देख सकते हैं। इससे ट्विटर और फेसबुक के पेज कि सर्च आसान हो जाती है। स्कोर डॉट कॉम पर जाने के लिए यहाँ क्लीक करें।

लोगों(व्यक्तियों) को तलाशने के लिए
pipl.com

अगर आप अंतर्जाल पर लोगों को ढूँढना चाहते हैं तो पीपल डॉट कॉम कि सहायता ले सकते हैं। वेबसाइट पर जाकर अगर आप किसी व्यक्ति का नाम और उसकी लोकेशन टाइप करेंगे तो उससे सबंधित जानकारियाँ विशिष्ट तरीके से नजर आएगी। यह जानकारियों को सर्च करने के लिए डीप वेब का इस्तेमाल करता है। पीपल डॉट कॉम पर जाने के लिए यहाँ क्लीक करें।

सवाल का जवाब पाने के लिए
answers.com

 अगर आपको अपने हर सवाल का जवाब तुरंत मिल जाए तो कैसा रहेगा? जी हाँ अब आप आंसर डॉट कॉम कि सहायता से हर सवाल का जवाब आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। यह दुनिया कि प्रमुख पांच भाषाओँ में काम करने वाला सर्च इंजन है। इसकी शुरुआत इजराइल में हुई थी। इसकी खास बात है कि यह वेबसाइट आपके पास अलग-अलग सोर्स से जानकारियाँ जुटाता है और उन्हें एक साथ प्रजेंट करता है। इसमें आप कई केटेगरी में सर्च कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें।

गणित कि समस्या के हल के लिए
wolframalpha.com

शोध कि दुनिया में रहने वालों को नित नई तरह कि कैलकुलेशन करनी पड़ती है। अब आप यह काम आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आप वोल्फ्राम अल्फ़ा वेबसाइट कि मदद ले सकते हैं। अगर आप सर्च इंजन में मैथ टाइप करेंगे तो वेबसाइट कि लिस्ट कि बजाय विशिष्ट जानकारियाँ नजर आएगी। इस साईट पर जाने के लिए यहाँ क्लीक करें।

हर सर्च इंजिन कि सर्च करने के लिए
dogpile.com

डॉगपाईल सर्च इंजिन कि खासियत है कि यह भी बड़े सर्च इंजिन जैसे गूगल, याहू और बिंग के नतीजों को एक साथ पेश करता है।इसमें ऑडियो और वीडियो सर्च भी आसानी से मिल सकता है। इस वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लीक करें। आज का लेख आपको कैसा लगा कमेन्ट के माध्यम से जरुर बताएं, अच्छा लगे तो शेयर जरुर कर दें।

अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और फेसबुक पर ताजा अपडेट पाने के लिए ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज लाइक करें.. धन्यवाद।

25 फ़रवरी 2014

समयावधि पूरी होने के बाद भी बदलें अपना फेसबुक प्रोफाइल नेम।


Change-Facebook-Profile-Name Add caption


नमस्कार मित्रों,
बहुत से फेसबुक यूजर को ये समस्या रहती है की वो अपना प्रोफाइल नेम बदलना चाहते है लेकिन बदल नहीं पाते,क्योंकि फेसबुक के नियम और शर्तों अनुसार आपके प्रोफाइल नेम को बदलने की अनुमति सिर्फ 5 बार मिलती है। और कई बार ऐसा होता है की आपने नई आईडी बनाई और अपना प्रोफाइल नेम किसी स्पेशल करेक्टर में लिख दिया तो वो नाम आपका स्थाई रह जाता है क्योंकि ऐसे नाम फेसबुक की शर्तों के अनुसार फेक होते हैं। अब आपका नाम बदलने में परेशानी हो रही है तो उपरोक्त कारणों में से एक कारण हो सकता है।

वैसे फेसबुक में हर चीज की एक लिमिट है जैसे -: यूजर नेम आप 1 बार ही बदल सकते हैं चांहे वो ग्रुप का यूजर नेम हो या पेज का यूजर नेम हो। 200 लाइक होने के बाद आप पेज का नाम नहीं बदल सकते। ऐसा कुछ फेसबुक के नियम और शर्तों में लिखा हुआ है।

चलो छोड़ो यार इस बात को, हम मुख्य बिंदु पर आते हैं,कि फेसबुक प्रोफाइल नेम को लिमिट पूरी होने के बाद भी कैसे बदला जाए। तो इसके लिए आपको यहाँ क्लिक करना होगा, इसके बाद जो पेज खुलेगा उसमें एक फॉर्म होगा। उस फॉर्म को भरें अपनी सारी जानकारी सही लिखें और फोटो वेरिफिकेशन के लिए सरकार द्वारा जारी प्रमाण कोई भी प्रमाण पत्र स्केन करके अपलोड करें, अपलोड समाप्त होने के बाद, अंत में "send" बटन पर क्लिक करें। आपकी रिक्वेस्ट फेसबुक को पहुँच जायेगी 4 या 5 दिन में आपका नाम बदल जायेगा।

जरूरी बात -: अपने प्रोफाइल नाम बदलने की रिक्वेस्ट सेंड करने से पहले कृपया अपनी प्रोफाइल फोटो रियल अवश्य लगा ले ये आपके नाम को जल्दी बदलने में सहायक रहेगी।

फेसबुक से सबंधित अन्य टिप्स और ट्रिक पढ़ने के लिए यहाँ क्लीक करें अभी। यदि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो आज इसे फेसबुक पे शेयर कर दो,कई लोगो का भला हो जायेगा। धन्यवाद।


अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और फेसबुक पर ताजा अपडेट पाने के लिए ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज  लाइक करें.. धन्यवाद।

28 सितंबर 2013

क्या आप अपना ईमेल ट्रैक करना चाहते हैं ?

क्या आप अपना ईमेल ट्रैक करना चाहते हैं



मित्रों यदि आप ये जानना चाहते है की आपका भेजा हुआ ईमेल खोला गया या नहीं  या फिर कब खोला गया तो इसके लिए मैं आपको दो तरीके बताता हूँ।

एम्बेडेड ए कोड

अगर आप पता करना चाहते हैं की आपका ई मेल खोला गया या नहीं, तो आप ऐसी सर्विस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें आपको मेल भेजने से पहले एक कोड जोड़ना होगा। इसके लिए आपको www.spypig.com पर जाना होगा। इसमें एक ट्रेकिंग इमेज जनरेट होगी। आपको सिर्फ जनरेट इमेज कोपी करके इसे मैसेज बोडी में पेस्ट करना होगा। जब आपका मेल सामने वाला  खोलेगा तो आपको नोटिफिकेशन मेल मिलेगा। www.whoreadme.com और www.getnotify.com भी यही काम करती है ।


एड-ऑन का इस्तेमाल


फ़ायरफ़ॉक्स और गूगल क्रोम यूजर्स एक एड ऑन इंस्टाल कर सकते हैं, जो जीमेल के साथ इन्टीग्रेट होकर ट्रैकिंग कर सकता है। इसके लिए www.bana-natag.com और  www.rightinbox.com की मदद ले सकते हैं। दोनों वेबसाइट यह पता कर सकती है की आपके द्वारा भेजा गया मेल कब खोला गया और कितनी बार एम्बेडेड लिंक पर क्लिक किया गया। दोनों सर्विसेज में एक मुफ्त प्लान है। बनानाटैग में 5 मेल्स/प्रतिदिन और राइटइनबॉक्स के लिए 10 मेल्स/प्रतिमाह मुफ्त है।

आज बस इतना ही फिर मिलते है कुछ अलग सी पोस्ट लेकर, धन्यवाद।



अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज भी लाइक करें.. धन्यवाद..

02 सितंबर 2013

अपने किसी भी ऑनलाइन अकाउंट को डिलीट करें।

 
justdelete
justdelete

मित्रों फेसबुक और दुसरी सोशल वेबसाइट पर हम अकाउंट बना तो लेते हैं, लेकिन कई बार अनुपयोगी होने की वजह से हमें उन्हें डिलीट करने की जरुरत होती है। ऐसे में हम वेबसाइट का वो लिंक ढूढने की कोशिश करते है,जिस पर जाकर हम अपने अकाउंट को डिलीट कर सकें। लेकिन ये इतना आसान काम नहीं। अधिकतर वेबसाइट ये नहीं चाहती की उनके यूजर्स संख्या कम हो, इसलिए वह अकाउंट के डिलीट वाले लिंक को इतना छिपा कर रखती है कि यूजर उस पर आसानी से नहीं पहुँच पाते। ऐसे में या तो सर्च करने में ज्यादा वक्त खराब होता है या फिर यूजर अकाउंट डिलीट किये बिना ही उस वेबसाइट को बंद कर देता है।

लेकिन इस समस्या का समाधान है "जस्टडिलीट" यह एक वेबसाइट है जो इंटरनेट कि पोपुलर 125 से भी ज्यादा सेवाओं के अकाउंट को डिलीट करने के लिंक एक साथ आसान इंटरफेस में उपलब्ध कराती है। इस वेबसाइट कि मदद  से किसी भी साईट पर बना अपना अकाउंट कुछ ही पल में डिलीट कर सकते है।

डिलीट करने का तरीका

सबसे पहले आप निम्न लिंक पर जाएँ -
http://justdelete.me
यहाँ आपको लगभग सभी लोकप्रिय वेबसाइट दिखाई देंगी। अपनी मनचाही वेबसाइट को चुनिए और उस पर बने अकाउंट को डिलीट कर दीजिए। यहाँ आसान, मध्यम और मुश्किल या असंभव कैटेगरी दी गयी है। यह अकाउंट को डिलीट करने कि प्रक्रिया के आधार पर तय की गयी है। इससे यह पता लग जाता है की अकाउंट को डिलीट करना कितना आसान है। इस वेबसाइट का गूगल क्रोम एक्सटेंशन भी उपलब्ध है। तो अगली बार कोई अकाउंट डिलीट करना हो तो इसे जरुर आजमाके देखें। धन्यवाद।


अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज भी लाइक करें.. धन्यवाद..

31 जनवरी 2013

फेसबुक अकाउंट को सेफ रखने का आसान सा उपाय

Easy Way to Keep a Facebook Account Safe
Facebook 
आजकल फेसबुक पर हेकर्स का आंतक सा छा रहा है इसलिए आपने अकाउंट को सेफ रखने के लिए मैं कुछ टिप्स बता रहा हूँ, आप भी सोचेंगे आजकल फेसबुक से सम्बन्धित हि पोस्ट क्यों हो रही है इस ब्लॉग पर, लेकिन मैं बताना चाहुगा की ये मुझसे किसी दोस्त ने पूछा था फेसबुक सेफ्टी के बारे में।  मैंने सोचा इस पर एक पोस्ट हो जाये, अब जितना मुझे पता है उतना तो बता हि सकता हूँ। वैसे इसके बारे कुछ महीनो पहले भी बताया था।

अपने अकाउंट को सेफ रखने के उपाय 
  
सबसे पहली बात भूल कर भी किसी सरल से पासवर्ड का उपयोग मत करे।

विश्व में प्रचलित कॉमन पासवर्ड निम्न है -:
password, 

123456qwerty, 
12345678, 
abc123, 
qwerty, 
monkey,  
letmein, 
dragon, 
111111, 
baseball,  
iloveyou,  
trustno1, 
123456,  
sunshine, 
master, 
123123, 
welcome, 
shadow, 
ashley, 
football, 
jesus, 
michael, 
ninja, 
mustang, 
password1, 
admin123, 
kingkong,   etc.

उपरोक्त पासवर्ड भूलकर भी इस्तेमाल ना करें।

पासवर्ड हर सातवे आठवे दिन बदला करो और स्ट्रोंग पासवर्ड लगाया करो जैसे -: 


india@2013rajasthan or 2013@rajasthan2013 कहने का मतलब है की पासवर्ड में स्पेशल करेक्टर ज्यादा इस्तेमाल किया करो।

दूसरा तरीका ये है की अपना पासवर्ड शब्द न हो के पूरा वाक्य हो तो और भी अच्छा होगा


जैसे -: Your life is your message to the world 
अब इस वाक्य के हर शब्द के पहले अक्षर को लिख दो yliymttw ऐसे,
आप अपना कोई भी ऐसा वाक्य इस्तेमाल करें जो आप हमेशा याद रख सके, वाक्य के शब्द का हर पहला अक्षर जोड़कर अपना पासवर्ड बना लें।

अपने अकाउंट को सेफ रखने के लिए निम्न स्टेप अपनाओ -:

१. सबसे पहले इस लिंक पे जाओ 
फिर यहाँ secure browsing को enable कर दो,

अब active Sessions के सामने edit पे क्लीक करो फिर वहां से सभी एक्टिव Sessions बंद कर दो।

२. अब अपना पासवर्ड बदलो,
    पासवर्ड बदलने के लिए यहाँ जाओ

३. अब इस लिंक पे जाओ,
    यहाँ Who can see my stuff? में Public या friends कर दो।
          Who can look me up? में सिर्फ friends कर दो।

४. अब इस लिंक पे जाओ  जाओ,

यहाँ Who can add things to my timeline? में friends कर दो।
Who can see things on my timeline? में friends of friends या friends कर दो।
How can I manage tags people add and tagging suggestions? में friends कर दो।

५. कोई यदि आपको ज्यादा तंग कर रहा है तो इस लिंक पे जाए और उस तंग करने वाले को ब्लॉक कर दो।


इन छोटे से उपायों से आप हेकर्स से बचे रहेंगे, वैसे जहाँ तक हो सके किसी संदिग्ध आई डी की रिक्वेस्ट स्वीकार ना करें।  आशा है बताये गए उपाय आपके लिए लाभदायक साबित होंगे।


अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज भी लाइक करें,  धन्यवाद!

19 जनवरी 2013

अंतर्जाल पर अपने नाम की उपलब्धता की जाँच करें

namecheckr
namecheckr

NameCheckr is a resource which allows you to check the domain availability and social profile availability your desired name or brand for yourself or your upcoming project.

नेमचेकर एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ आप अपने नाम की उपलब्धता जाँच कर सकते हैं, जैसे की आपका नाम सोशियल प्रोफाइल या अपने ब्रांड नेम के लिए उपलब्ध  है या नहीं,..


आपको इस वेबसाइट से फायदा ये होगा की आप पहले से ही अपने नाम की जाँच कर सकते है की सोशियल साईट या फिर अपने नाम का डोमेंन आपके नाम से उपलब्ध है या नहीं, जाँच करने के लिए बस आपको अपना इच्छित नाम brand name बॉक्स में लिखना है और इंटर की दबाना है, नतीजा आपके सामने होगा, मैंने dineshnhr की उपलब्धता जाँच की तो परिणाम  चित्रानुसार मिला ,बहुत की काम की वेबसाइट है




इस्तेमाल करके जरुर देखें....

वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें


अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज लाइक भी करें.. धन्यवाद..
loading...